क्राइमयूपीराज्यलोकल न्यूज़

महिला की हत्या में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Raebareli

Raebareli   महिला की हत्या में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Father and son arrested for murdering a woman
रायबरेली। कान्हामऊ गांव की रहने वाली माया देवी की हत्या में शामिल आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। घटना से तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। परिजन एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।

भूमि विवाद में माया देवी की शनिवार को गांव के ही लोगों ने हॉकी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बेटी आराधना की तहरीर पर पुलिस ने कृष्णकांत, उसके बेटों दीपक, शुभम, सूरज, पत्नी स्नेहलता और आशीष सिंह, बीनू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार को शव गांव पहुंचा तो पति मिश्रीलाल, बेटे प्रशांत, निशांत, बेटी आराधना दहाड़े मारकर रो पड़े। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।

परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सीओ लालगंज गिरजाशंकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह मौके पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। सीओ ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। इस दौरान परिजन एक करोड़ रुपये की सरकारी मदद व एक बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे। शव का अंतिम संस्कार सोमवार को करने की बात कही।

थाना प्रभारी ने बताया कि गांव का माहौल शांत है। पुलिस फोर्स तैनात की गई है। महिला की हत्या के मामले में कृष्णकांत और उसके बेटे शुभम को पकड़ लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button