Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया ऐप्स आपकी निजी जानकारियां बिना पूछे चुरा रहे हैं। Apteco 2025 की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। मेटा के तीनों सोशल मीडिया ऐप्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स के अलावा अमेजन अलेक्सा, यूट्यूब, लिंक्डइन, पिंट्रेस्ट जैसे 10 ऐप्स यूजर्स के पर्सनल डेटा सबसे ज्यादा चोरी करते हैं।
रिपोर्ट में यह बताया गया है कि ये ऐप्स यूजर्स की निजी जानकारियों के अलावा लोकेशन डेटा, यूजर द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स या तस्वीर, फाइनेंशियल डिटेल्स, ब्राउजिंग हिस्ट्री और खरीदारी से जुड़े रिकॉर्ड्स भी चुराते हैं। ये ऐप्स इन जानकारियों का इस्तेमाल यूजर्स को टारगेटेड एडवर्टिजमेंट्स के लिए करते हैं।
मेटा के तीनों ऐप्स यूजर्स की जानकारी बिना पूछे इस्तेमाल करने में सबसे अव्वल हैं। ये ऐप्स यूजर के नाम, उम्र, पसंद और नापसंद के अलावा बैंकिंग और फाइनेंशियल डिटेल्स भी चोरी करते हैं, जो काफी खतरनाक है। कई बार इन ऐप्स द्वारा डेटा के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाए जा चुके हैं। फेसबुक (अब मेटा) और गूगल जैसी कंपनियों पर दुनियाभर की एजेंसियों ने यूजर्स के डेटा के मिसयूज की वजह से भारी फाइन भी लगाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये 10 ऐप्स Facebook, Instagram, Threads, LinkedIn, Pinterest, Amazon Alexa, Amazon, YouTube, X (पहले Twitter) और PayPal यूजर्स की निजी जानकारियां सबसे ज्यादा चुराते हैं। इन ऐप्स पर मौजूद आपकी निजी जानकारियों का इस्तेमाल ये कंपनियां ऐड बिजनेस के लिए करती हैं।