युवक की आत्महत्या मामले में कार्रवाई:ललितपुर में मारपीट और धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
ललितपुर

युवक की आत्महत्या मामले में कार्रवाई:ललितपुर में मारपीट और धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
ललितपुर के थाना गिरार क्षेत्र में एक युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 17 जून की रात साढ़े नौ बजे की है। ग्राम हीरापुर (सुनौनी) निवासी नन्ने भाई अपने घर के दरवाजे के सामने लेटे हुए थे।
उसी समय बृजेन्द्र राजा ठाकुर, अजय राजा ठाकुर और विन्द्रावन कुशवाहा सड़क से उनके घर के सामने से गुजर रहे थे। नन्ने भाई ने उन्हें अपने घर के बगल से जाने से रोका। इस बात पर आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट कर धमकी दी।
घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
इस घटना से व्यथित होकर नन्ने ने अगले दिन 18 जून को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष गिरार अखिलेश कुमार ने शनिवार को क्षेत्र में गश्त के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बृजेन्द्र राजा ठाकुर, अजय राजा ठाकुर और विन्द्रावन कुशवाहा सभी हीरापुर गांव के रहने वाले हैं।