क्राइम
रायगढ़-गोड़वाना एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे युवक का मोबाइल चोरी

(ललितपुर जनप्रिय न्यूज)। मध्य प्रदेश के जिला विदिशा अंतर्गत ग्राम लश्करपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र स्व.मुन्नालाल मैथिल ने जीआरपी पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 10 मई को वह ट्रेन संख्या 12410 रायगढ़-गोड़वाना एक्सप्रेस के पीछे वाले जनरल कोच में झांसी से विदिशा की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान स्टेशन ललितपुर पर उसने पेंट की जेब देखी तो जेब में रखा उसका मोबाइल फोन नहीं था। उसने आसपास काफी तलाश किया, लेकिन फोन नहीं मिला। आरोप है कि उसका करीब 20 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन सिम सहित किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी