खांदी में फिर गरमाया विवादित जमीन का मामला, दर्जनों लेखपालों की टीम ने जमीन पैमाइश,
ललितर

खांदी में फिर गरमाया विवादित जमीन का मामला,
दर्जनों लेखपालों की टीम ने जमीन पैमाइश,
राजस्व टीम की रिपोर्ट के बाद होगा अंतिम फैसला,
(ललितर) । तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के गडलयाना, ग्राम खांदी में वर्षों से चल रहे विवादित जमीन के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। सोमवार को प्रशासन द्वारा उक्त जमीन की नापजोख कराई गई, जिस दौरान माहौल तनावपूर्ण बना रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भारी सुरक्षा इंतजाम किए। मौके पर 7 थानों की फोर्स, दर्जनों दरोगा, पीएसी बटालियन, और एक दर्जन से अधिक राजस्व कर्मियों और अधिकारियों की तैनाती रही। राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश की। हालांकि, नापजोख के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, लेकिन ग्रामीणों में स्पष्ट रूप से तनाव देखा गया। प्रशासन पूरे मामले पर सतर्क नजर बनाए हुए है।सूत्रों के अनुसार, यह भूमि वर्षों से खांदी के चर्चित परिवार चौबे और कुशवाहा इन दोनो पक्षों के बीच विवादित रही है। जिसे लेकर कई बार विवाद, मारपीट हो चुकी है। प्रशासन दोनों पक्षों की सहमति से जमीन की पैमाइश करा चुका है। प्रशासनिक कार्रवाई भी हो चुकी है। इसके वाबजूद दोनों पक्षों में समझौता नहीं हो सका और विवाद गहराता रहा। सोमवार को एसडीएम भूपेंद्र कुमार, सीओ रक्षपाल सिंह, कोतवाल मनोज मिश्रा , तहसीलदार रविन्द्र कुमार, कानूनगो, दर्जनों लेखपाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जमीन की फीता, जरीब से नाप और डिजिटल यंत्रो से पैमाइश की गई। घण्टों की मशक्कत के बाद भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मामले का स्थायी समाधान किया जाना चाहिए ताकि बार-बार की अशांति खत्म हो सके।