कप्तान ने का. चंद्रपाल बघेल को किया पुरस्कृत पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने आरक्षी को अपने पदीय दायित्वों/कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने व साहस की शानदार मिशाल पेश करने के लिये उत्साह वर्धन हेतु 25000 रु0 का नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया
lalitpur

।थाना जाखलौन क्षेत्रान्तर्गत उ.प्र.शासन की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण के दौरान 25 मई को देवगढ़ जंगलों के बीचो-बीच स्थित बौद्ध गुफा के पास मधुमक्खियों के झुंड द्वारा निरीक्षण करने वाले अधिकारियों पर अचानक हमला कर दिया गया था, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी । सीडीओ कमलाकांत पांडे के गनर के पद पर तैनात का. चन्द्रपाल बघेल द्वारा अत्यंत साहसिक एवं प्रशंसनीय कार्य किया गया। मधुमक्खियों के अचानक हमले की स्थिति में उन्होंने अद्वितीय सूझबूझ, साहस एवं तत्परता का परिचय देते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारी को गंभीर संकट से सुरक्षित बाहर निकाला।उनका यह कृत्य न केवल कर्तव्यपरायणता का उत्कृष्ट उदाहरण है, अपितु सम्पूर्ण बल के लिए प्रेरणादायक भी है। इस कार्य से आमजनमानस में पुलिस विभाग के प्रति विश्वास बढ़ा है। सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, उत्साह वर्धन हेतु 25000/- रु0 का नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया