क्राइमलोकल न्यूज़

युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला लटका हुआ शव

गिरार के ग्राम सुनौरी हीरापुर

Lalitpur संदिग्ध परिस्थिति में युवक का लटका मिला शव

। संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला। उसके भाई ने गांव के चार लोगों पर मारपीट करने और हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है।

थाना गिरार के ग्राम सुनौरी हीरापुर निवासी नन्नेभाई अहिरवार (32) का शव बुधवार सुबह घर के अंदर म्यांरी से लटका मिला। छोटे भाई दिलीप ने बताया कि उसका भाई नन्नेभाई सड़क वाले मकान पर रहता था। मंगलवार रात करीब 11 बजे उसका भाई घर के बाहर आंगन में सो रहा था। इसी दौरान गांव के चार लोग आए और नन्ने के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। वह अपने परिजनों संग मौके पर पहुंचा और बीच बचाव किया। डायल-112 को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गए थे। डायल-112 पुलिस सुबह थाना पर शिकायत करने की बात कहकर चली गई। इस बीच विपक्षी पुन: आए और नन्ने को रात में ही जान से मार देने की धमकी देकर चले गए।

बुधवार की सुबह वह लोग नन्नेभाई के आने का इंतजार गांव वाले घर पर करते रहे। लेकिन, वह नहीं आया। नन्ने से छोटा भाई घनश्याम सड़क वाले घर पर नन्नेभाई को देखने गया। यहां नन्नेभाई म्यांरी फंदे से लटकता मिला। मृतक के छोटे भाई दिलीप ने गांव के चार लोगों पर मंगलवार की रात उसके भाई नन्नेभाई की हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक तीन भाई-दो बहन में बड़ा था और उसके एक पुत्र व दो पुत्री है। वह खेती किसानी और मजदूरी करता था।

——–
पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
थाना गिरार पुलिस ने मृतक के भाई घनश्याम की तहरीर पर बृजेंद्र राजा, विंद्राम, अजय राजा उर्फ सीओ राजा और राजकुमार कुशवाहा निवासी ग्राम हीरापुर सुनौरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।

मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अखलेश कुमार सचान, थाना गिरार प्रभारी निरीक्षक

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button