Uncategorized
शादी से श्मशान तक: सिर्फ 12 दिन में उजड़ गया घर… राजा रघुवंशी मर्डर केस की पूरी टाइमलाइन

राजा रघुवंशी मर्डर केस की हकीकत जब सामने आई तो सब हैरान रह गए. यह मामला महज कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश और मर्डर का निकला. जिसमें सुपारी
इंदौर में राजा और सोनम की अरेंज मैरिज हुई थी. शादी के चंद दिन बाद हनीमून पर निकला ये कपल कामाख्या मंदिर के दर्शन की बात कहकर मेघालय जा पहुंचा. लेकिन
11 मई 2025
इंदौर के राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम से अरेंज मैरिज हुई थी. पहले हनीमून के लिए कश्मीर जाने का प्लान बनाया था. फिर प्लान चैंज कर 20 मई को
22 मई 2025
शिलांग के मावलखियाट गांव में शिपारा होम स्टे में ठहरे और उसी दिन होटल से अपना सामान रखकर स्कूटी पर घूमने निकल गए. CCTV फुटेज में दोनों को ह



