लोकल न्यूज़

कानपुर मजदूरी कराने ले गये युवक की मौत आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने नेशनल हाई-वे किया जाम

ललितपुर


ललितपुर । कानपुर में मजदूरी कराने ले गये ठेकेदार ने युवक की संदिग्ध मौत होने के बाद एम्ब्युलेंस से शव को गांव में छोड़ जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ लामबंद होकर नेशनल हाई-वे 44 को दोनों ओर से जाम कर दिया, जिससे सैकड़ों की संख्या में खड़े वाहनों का कई किमी लम्बा जाम लग गया। करीब दो घण्टे बाद भी मौके पर पहुंचे अधिकारी परिजनों को समुचित कार्यवाही का आश्वासन देते रहे, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। परिजनों की मांग थी कि ठेकेदार को तत्काल गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज करते हुये ठोस कार्यवाही की जाये। बताया जा रहा है कि जमालपुर निवासी 32 वर्षीय शुक्लू पुत्र धर्मों को गांव में रहने वाला अशोक बरार अपने साथ मजदूरी कराने के लिए कानपुर ले गया था। कानपुर में ऐसा कोई घटनाक्रम हुआ, जिससे शुक्लू की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। शुक्लू की मौत के बाद ठेकेदार द्वारा शुक्लू के शव को एम्ब्युलेंस में लेकर जमालपुर ले जाया गया, जहां उन्होंने शव को प्राईवेट एम्ब्युलेंस के जरिए गांव में छोड़ा और भाग गये। इस घटना के बाद मृतक शुक्लू के परिजन व ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने नेशनल हाई-वे संख्या 44 को पूरी तरह से बाधित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का खूब प्रयास किया, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button