
खांदी में सहरिया ने फांसी लगाकर तजे प्राण
(ललितपुर) तालबेहट के ग्राम खांदी के मजरा करीला निवासी रतिभान 45 बर्ष पुत्र हरिराम सहरिया ने मकान के अंदर बनी खिड़की से साड़ी के सहारे फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद मौके पहुंची कोतवाली पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। सूचना पर काननूगो, लेखपाल समेत ग्राम प्रधान मौके पंहुचे और पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता का अश्वासन दिया। बताया गया कि मृतक के 6 बच्चे है तथा घर के आर्थिक स्थिति बदतर है।