टॉप न्यूज़
कस्बा महरौनी स्थित तालाब में उतराता हुआ मिला एक व्यक्ति का शव

| शव मिलने से इलाके में मचीसनसनी | नशे की हालत में व्यक्ति की डूबने से हुई होगी मौत | घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की जानकारी महरौनी पुलिस को दी, सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची |लोगों की मदद से शव को तालाब में से बहार निकलवा कर अपने कब्जे में ले कर | जाँच पड़ताल आरम्भ कर दी है | अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है|



