समोगर में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा, गाँव तक पहुंच चुकी थी आग, ललितपुर- महरौनी मार्ग कई घण्टों रहा बाधित,
महरौनी

समोगर में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा, गाँव तक पहुंच चुकी थी आग, ललितपुर- महरौनी मार्ग कई घण्टों रहा बाधित,
(बुंदेलखंड LIVE TV )-महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम सिलावन व समोगर के खेतों में शनिवार दोपहर को लगी भीषण आग, समोगर मे करीब आधा दर्जन घर- मकान जल कर हुये राख, घरों मे रखा ग्रामीणों का खाने पीने का सामान सहित सम्पूर्ण सामग्री जलकर हुई राख, मौके पर तीन अग्निसमन की गाड़िया आग बुझाने मे जुटी रही तब आग पर काबू पाया जा सका! प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे खेतो के अवशेष में लगी आग इतनी भीषण हो गई कि देखते ही देखते ग्राम समोगर के करीब पहुंच गई, समोगर के करीब आधा दर्जन घरों में आग लग गई जिससे घरों में रखा भूसा एवम खाने पीने का सामान जलकर खाक हो गया!सूचना पाकर महरौनी उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह, तहसीलदार तनवीर हसन, नायब तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दल बल के साथ उपस्थित रहे! ग्रामीणों एवम दमकल की तीन गाड़ियों की बड़ी मशक्कत से देर शाम तक आग पर काबू पाया जा सका!