Uncategorizedटॉप न्यूज़

पाली कस्बा अंतर्गत पंडयाना वार्ड के एक किचन में मिला अजगर सांप, मचा हड़कंप

पाली

पाली। पाली कस्बा अंतर्गत पंडयाना वार्ड में एक मकान की किचन में मिला अजगर सांप। पवन वंशकार पुत्र धनीराम वंशकार के घर में अजगर सांप किचन में मसाला डिब्बों के ऊपर बैठा मिला अजगर सांप। पवन वंशकार की पुत्री करीना वंशकार किचन में मसाला डिब्बे उठाने गई तो देखा कि मसाले के डिब्बे पर सांप बैठा हुआ है जिसे देखकर वह बेहोश हो गई । जिसके बाद मां किचन में पहुंची तो देखा कि मसाले के डिब्बे पर सांप बैठा हुआ है जिसे देखकर वह चिलाने लगी। आवाज सुन कर आसपास के लोग भी पवन वंशकार के घर पहुंचे तो देखा कि वन विभाग की टीम दी गई सूचना। वन विभाग की टीम का घंटों किया इंतजार नहीं पहुंची वन विभाग टीम। लोगों द्वारा सांप को बड़ी देर बाद बाहर निकाला गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button