Uncategorized
हदबंदी पुष्टि कराने को लेकर, लंबे समय से लगातार चक्कर काटने के बाद, काम न होने की स्थिति में ग्राम करमरा निवासी किसान पाली तहसील स्थित पानी की टंकी पर चढ़ा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पाली
पाली तहसील में हदबंदी पुष्टि के लिए एक किसान ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम करमरा का किसान लंबे समय से हदबंदी पुष्टि के लिए प्रयासरत था। काम न होने से परेशान होकर वह तहसील परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसान को समझाया और हदबंदी कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान टंकी से नीचे उतर आया।