टॉप न्यूज़
बुंदेलखंड LIVE TV न्यूज : झांसी मंडल का नया रेलवे स्टेशन ‘न्यू ललितपुर टाउन’ (Station Code – NLRT) का शुभारंभ!
ललितपुर

बुंदेलखंड LIVE TV न्यूज : झांसी मंडल का नया रेलवे स्टेशन ‘न्यू ललितपुर टाउन’ (Station Code – NLRT) का शुभारंभ! हुआ रेल मैप में शामिल, टिकट बुकिंग भी प्रारंभ! खजुराहो, टीकमगढ़, छतरपुर की ओर आने जाने पर ललितपुर में इंजन बदलने का भी झंझट हुआ खत्म!…दिल्ली से झांसी होते हुए टीकमगढ़, खजुराहो की ओर जाने वाली ट्रेनें अब ललितपुर स्टेशन नहीं जायेंगी, पहले ही ‘न्यू ललितपुर टाउन’ स्टेशन की ओर मुड़ जाएंगी! मंडल रेल प्रबंधक, झांसी मंडल दीपक कुमार सिन्हा के मुताबिक इस नई ‘दैलवारा-बिरारी रेल लाइन’ पर पैसेंजर, मालगाड़ी, मेल, अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है




